Loading...
अभी-अभी:

बादशाह के हिट सांग गेंदा फूल का गुजराती वर्जन रिलीज

image

May 31, 2020

बेहतरीन गानों के लिए मशहूर होने वाले रैपर बादशाह ने 26 मार्च 2020 को गेंदा फूल नामक एक गाना रिलीज किया, जो आज तक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। आपको पता ही होगा कि इस गाने में बादशाह के साथ सिंगर पायल देव थीं और सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए, यह गाना आज भी कई स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में अब सोनी म्यूज़िक इंडिया दर्शकों के लिए इस गाने का गुजराती वर्ज़न लाने के लिए तैयार हैं। गेंदा फूल के गुजराती वर्ज़न में बादशाह के साथ भूमि त्रिवेदी ने अपनी आवाज़ दी है और इन्होंने मिलकर इस गाने के बोल भी लिखे हैं।

गेंदाफूल को मिली दिलकश प्रतिक्रियाओं से मैं बेहद खुश हूं..
बता दें कि हाल ही में अपने पहले गुजराती सॉन्ग के बारे में रैपर बादशाह ने कहा, "गेंदाफूल को मिली दिलकश प्रतिक्रियाओं से मैं बेहद खुश हूं, इतना ही नहीं फैंस/फॉलोवर्स हमें लगातार इस गाने के गुजराती वर्ज़न की मांग कर रहे थे। मुझे गुजराती व्यंजन , कल्चर , खासकर गुजराती भाषा से बेहद लगाव है। इसलिए हम अपने प्रशंसकों के डिमांड पर इस गाने का गुजराती वर्ज़न लेकर आ रहे है जिसे भूमि त्रिवेदी ने आवाज़ दी है। मुझे दर्शकों के प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार है।

सिंगर भूमि त्रिवेदी ने कही ये बात..
इसी के साथ सिंगर भूमि त्रिवेदी ने कहा कि "मैंने जब 'गेंदा फूल' गाने को सुना, मुझे इसकी आदत सी लग गई और मैं इस गाने को लूप में सुना करती थी। मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि इस सॉन्ग के गुजराती वर्ज़न को गाने का अवसर मुझ मिलेगा। मै 'गेंदा फूल' सॉन्ग का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, खासकर बादशाह के "बाकी बातें" रैप सुनने के बाद। मैं इस गाने को अपने शो के दौरान भी गाया करती थी। मुझे उनके काम और कला से बेहद लगाव है खासकर के उनकी राइटिंग स्किल ने मुझे अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। मैं बादशाह और सोनी म्यूज़िक की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे गेंदा फूल के गुजराती वर्ज़न को गाने का अवसर दिया, और गुजरात का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। मेरे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है।