Loading...

अब इंस्टाग्राम पर ​करीना की एंट्री, पहली तस्वीर से ही मचाया धमाल

image

Mar 6, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को लोग खूब पसंद करते हैं और वह इंडस्ट्री में बेबो के नाम से फेमस हैं। ऐसे में आप जानते ही होंगे कि वह आखिरी बार फिल्म गुड न्यूज में नजर आईं थीं। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

करीना ने दी इंस्टाग्राम पर दस्तक 
वैसे करीना इंडस्ट्री का जाना माना नाम है लेकिन फिर भी वह इंस्टाग्राम से दूर हैं। इंस्टाग्राम पर कई सेलेब्स हैं जो धमाल मचाते हैं लेकिन इसमें करीना का नाम शामिल नहीं है। उनके फैन्स इंस्टाग्राम पर उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब खबर आई है कि करीना ने इंस्टाग्राम पर दस्तक दे दी है। दरअसल इंस्टाग्राम पर करीना कपूर खान के नाम से एक अकाउंट मौजूद है और इस अकाउंट पर पहले से 72.2k फॉलोअर्स हैं। बता दें कि अब तक तो इस अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगी हुई है, लेकिन इस अकाउंट से एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें बेबो के आने की खबर दी गई है।

फैन क्लब पर बेबो के 6-7 मिलियन फॉलोअर्स
दरअसल बेबो ने कहा था, 'मुझे पता है मेरे फैन क्लब पर भी 6-7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। मेरे बहुत सारे फैन्स ये पेज चलाते हैं। मैं कह सकती हूं कि जल्द मेरा ऑफिशियल पेज होगा जो समय आने पर बनेगा लेकिन इसे कोई और चलाएगा। इस पर मेरे काम और फिल्म के अपडेट होंगे, लेकिन कुछ पर्सनल नहीं होगा। वैसे बेबो का इंस्टाग्राम पर आना सभी के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा।