Loading...
अभी-अभी:

मेधा पाटकर के स्वास्थ्य में सुधार, कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी

image

Aug 8, 2017

इंदौर : सरदार सरोवर डूब प्रभावितों के लिए पिछले 12 दिनों से अनशन कर रहीं मेधा पाटकर को सोमवार देर शाम धार प्रशासन द्वारा इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में चौथी मंजिल पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, वहां चार डॉक्टरों की टीम उनका ध्यान रखेगी। इंदौर संभागायुक्त संजय दूबे ने बताया कि उनका स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है।

मेधा पाटकर को अस्पताल में भर्ती करने से पहले कई कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए थे लेकिन पुलिस ने किसी भी कार्यकर्ता को अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया। नर्मदा बचाव के कार्यकर्ता चिन्मय मिश्रा ने कहा कि उन्हें बल पूर्वक यहां लाया गया है और उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है. यदि प्रशासन को नर्मदा बचाव के सभी आन्दोलनकारियों की इतनी चिंता थी तो सभी को इंदौर क्यों नहीं लाया गया, केवल मेधा पाटकर को निजी अस्पताल में लाने के पीछे प्रशासन की क्या मंशा है। कार्यकर्ताओं ने इस बात की भी चेतावनी दी कि आन्दोलन को जल्द ही उग्र रूप दिया जाएगा।