Loading...
अभी-अभी:

आज से हनुवंतिया जल महोत्सव का शुभारंभ

image

Oct 15, 2017

खंडवा : पर्यटन स्थल हनुवंतिया में आज से जल महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस बार मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग 80 दिनों तक जल महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम से ठीक पहले पूरे हनुवंतिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

इंदिरा सागर के बेक वाटर में बसे हनुवंतिया में इस बार सैलानियों को लुभाने के लिए वाटर गेम्स, एडवेंचर गेम्स, पेरासेलिंग, हॉट एयर बेलून, स्काई डाईबिंग के साथ-साथ इस बार स्कूब डाईबिंग की नई व्यवस्था की गई है, जिसमे पर्यटकों को पानी के अंदर गोते लगाने की व्यवस्था की गई है। पर्यटकों को ठहरने के लिए स्विस कॉटेज तैयार किये गए हैं।

इतना ही नहीं सैलानियों के मनोरंजन के लिए पर्यटन विभाग कुछ फिल्म और टीवी कलाकारों को आमंत्रित कर शूटिंग भी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल महोत्सव के शुभारम्भ के बाद यहाँ रात्रि में विश्राम भी करेंगे और पर्यटकों के लिए लगाए गए मेले का आनंद भी उठाएंगे।