Loading...
अभी-अभी:

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया हड़ताल का आव्हान

image

Jan 2, 2018

ग्वालियर।नेशनल मेडिकल कमीशन बनाने के केंद्र सरकार के नए प्रस्ताव के खिलाफ आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल का आव्हान किया है। जिसको लेकर डॉक्टर आज हडताल पर रहेगे जिसके चलते प्राइवेट अस्पतालों में सुबह 6 से लेकर शाम 6 बजे तक मरीजों को नहीं देखा जायेगा। बाहर से आने वाले एवं शहर के ऐसे मरीजो को परेशानी उठानी पडेगी जो निजी अस्पतालों में डॉक्टर को दिखाने वाले है, जिसके चलते सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीजों की संख्या बढ़ जाएगी। हालांकि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर इमरजेंसी ओपीडी चालू रखेंगे जिससे कि वहां आने वाले मरीजों को कोई परेशानी ना हो। केंद्र सरकार के प्रस्ताव के विरोध में डॉक्टर हडताल के दिन को काला दिवस के रुप में मनायेगे। इसके संबंध में आज दोपहर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से एक मीटिंग रखी गई है जिसमें आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।