Loading...
अभी-अभी:

जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर संदेह के घेरे में

image

Jan 2, 2018

ग्वालियर। ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के कोर्सों की डिग्री एक बार फिर संदेह के दायरे में आ गयी है। जीवाजी विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग में रखे मेडीकल कोर्सों के पुराने टेबुलेशन चार्टों की जांच कराई जा रही है। परीक्षा नियंत्रक को शिकायतें मिलीं हैं कि पुराने चार्टों में गड़बड़ी कर नंबर बढ़ाए जा रहे हैं। फेल छात्रों को पास करने का खेल चल रहा है। शिकायतों को उन्होंने गंभीरता से लेकर 2010 से लेकर 2016 तक की मेडीकल कोर्सों की परीक्षाओं के चार्टों की जांच कराने का निर्णय लिया है। जिसके बाद अब एबीबीएस से लेकर बीएचएमएस,बीएएमएस,बीडीएस,बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीपीटी, एमपीटी, डीएमएलटी कोर्सों के चार्टों में जिन भी छात्र-छात्राओं के अंकों के हाथ से करेक्शन हुए हैं,उनकी लिस्ट तैयार कराई जा रही है। इसके निर्देश परीक्षा नियंत्रक ने गोपनीय विभाग के मेडीकल सेल के कर्मचारियों को दिए हैं। कहा है कि चार्टों के किस छात्र का करेक्शन किस अधिकारी के निर्देश पर क्यों किया गया,यह भी बताया जाए। या इसकी कोई नोटसीट हो तो उसका रिकॉर्ड भी निकाला जाए। सूत्रों के अनुसार पुराने चार्टों की जांच कराने से मेडीकल सेल में के चार्टों में गड़बड़ी कराने वालों में हड़कंप मच गया है। वहीं गलत तरीके से जो छात्र फेल से पास हुए,उनकी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। अंक बदलने का रिकॉर्ड नहीं मिला तो छात्रों से भी पूछताछ की जा सकती है। आपको बता दें ये वो टेबुलेशन चार्ट है जिसे विश्वविधालय रिजल्ट के तौर पर मार्कशीट प्रिंट करने वाली कंपनी को भेजता है, जिससे मार्कशीटें छपकर आती थी।