Loading...
अभी-अभी:

इंदौर यातायात विभाग की नजर नंबर प्लैटों पर

image

Jan 1, 2018

इंदौर। लगातार हेलमेट, लाइसेंस और गाडी के कागजात चेक कर, रॉग पार्किंग पर कार्यवाही करने वाले इंदौर यातायात विभाग की नजर अब वाहनों की ऐसी नंबर प्लेटो पर है जो नियमों के विरुद्द चल रही है विभाग ने अब इन पर चालानी कार्यवाही करने के लिए कमर कस ली है जिसके लिए अब इस तरह की नंबर प्लेटो को चिन्हित किया जा रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा रहा है । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वाहनों की नंबर प्लेट्स पर आर.टी.ओ से जानकारी निकल कर भी चलानी कारवाही की जा रही है। कई ऐसे ही नम्बरर्स शहर की सडको पर घूम रहे है जिन्हें देखने वे वाहनों के नम्बर नहीं बल्कि कुछ और ही लिखा दिखाई देता है दिमाग पर जोर डालने पर ही आप इन प्लेटो पर नाम स्वरुप लिखे नंबर्स पढ पाएंगे। पर ऐसे ही नंबर्स लिखे रसुकों के वाहन नियमो को ताक पर रख कर शहर भर में धङल्ले से घूम रहे है इसके अलावा छोटे बड़े नम्बर लिखा कर किसी डिजाइन या शेप में नंबर लिखवाने वाले वाहनों की भी कमी नहीं है ये सारे नम्बर्स नियमों के खिलाफ है पर अब ऐसा नहीं चलेगा और चलाना होगा तो हर बार कटानी होगी चालानी रसीद क्योकि इस ओर इंदौर ट्रेफिक विभाग ने अब अपना रुख सख्त कर लिया है ट्रेफिक नियमों के उलंघन के साथ ही लगातार हेलमेट, लाइसेंस और गाडी के कागजात पर चलानी कार्यवाही करने वाला यातायात विभाग अब उन गाड़ियों को चिन्निहित कर चालानी कार्यवाही कर रहा है जिन गाड़ियों की प्लेट्स पर या तो नंबर ही नहीं है या फिर नंबर की जगह पुलिस, प्रेस, विधायक, पार्षद, डॉन जेसा ही कुछ और ही लिखा हुआ हो इसी के साथ उन नंबरों पर भी कार्यवाही की जाएगी जिन्होंने नम्बर्स को डीजाइनर रूप में लिखवा रखा हो। ऐसी कई सारी गाड़ियाँ कई सालों से नियमों की धजियाँ उड़ाते हुए शहर भर में घूम रही है और इनकी संख्या कम नहीं है। इन सारे नम्बर प्लेट्स के वाहन मालिक नियम की अनदेखी कर रहे है जिसके चलते विभाग ने इन वाहनों पर कार्यवाही करने का मन बना लिया है और आगामी दिनों में इस कार्यवाही को और भी व्यापक रूप से पालन में लाया जायेगा व्यस्ततम चौराहों पर लगे कैमरे की मदद से भी इस तरह के नंबरों की ट्रैकिंग की जा रही है जिसमें इस तरह के नंबर प्लेट्स पर ई – चालान बनाये जा रहे है साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वाहनों के इस तरह के नम्बरों की पहचान कर आर.टी.ओ के माध्यम से चलानी कार्यवाही की जा रही है यानी सोशल मीडिया भी चालानी कार्यवाही में अहम् किरदार निभा रहा है हाल ही में वायरल हुए कुछ इसी तरह के वाहनों पर चालानी कार्यवाही लगातार की जा रही है तो अब आप भी संभल जाइए यदि आपके वाहन की नम्बर प्लेट्स ट्रेफिक नियमो के अंतर्गत सही नहीं है तो आपका भी चालान किसी भी दिन कट सकता है।