Loading...
अभी-अभी:

उत्तरी भारत में बर्फवारी से दिल्ली भोपाल आने वाली ट्रेनें प्रभावित

image

Jan 1, 2018

भोपाल। उत्तरी भारत में बर्फवारी होने के बाद से लगातार कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। जिसका असर देश की राजधानी दिल्ली से भोपाल आने वाली दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनों पर पड़ रहा है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई घंटों की देरी से चल रही इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को भोपाल रेलवे स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है। स्टेशन पर यात्रियों की बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। दिल्ली से भोपाल आने वाली भोपाल एक्सप्रेस 9 घंटे, कर्नाटका एक्सप्रेस 8 घण्टे, कुशीनगर एक्सप्रेस 3 घण्टे, अमरकंटक एक्सप्रेस डेढ़ घण्टे, तेलंगाना एक्सप्रेस 10 घण्टी, श्रीधाम एक्सप्रेस 13 घण्टे, पुष्पक एक्सप्रेस साढ़े 5 घण्टे, सचखंड एक्सप्रेस साढ़े 11 घण्टे, अंडमान एक्सप्रेस 8 घण्टे, गोआ एक्सप्रेस साढ़े 10 घण्टे देरी से चल रही हैं। वहीं रेल मंडल भोपाल के पीआरओ का कहना है कि कोहरे के चलते ट्रेनें अपने समय से देरी से चल रहीं हैं। जिससे यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है उनका दावा है कि कई बड़ी ट्रेनों पर एंटी फॉग सिस्टम लगा हुआ है। लेकिन, ऐसी स्थिती में सिस्टम नाकाफी साबित हो रहा है। जिसका दूसरा विकल्प भी रेल विभाग खोज रहा है। ताकि, यात्रियों की परेशानी को कम किया जा सके।