Loading...
अभी-अभी:

उपचार के दौरान नाबालिग की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही का आरोप

image

Oct 27, 2017

धार : ग्राम सराय तालाब का रहने वाले 8 वर्षीय नाबालिग लोकेश पेड़ की उंचाई से गिर गया था। परिजन उसी दिन उसे लेकर जिला अस्पताल आए। जहां पर डॉक्टर बौरासी द्वारा चैकअप करके एक्सरे करवाया गया।

जिसके बाद डॉक्टर द्वारा कच्चा प्लास्टर चढ़ाया गया तथा 7 दिन बाद पुनः दिखाने की बात कही गई। इसके बाद पिता अपने पुत्र को लेकर 24 अक्टूबर को पुनः हॉस्पिटल पहुंचा, जहां पर डॉक्टर द्वारा 5 हजार रुपए जमा करने की बात कही।

जिस पर पिता ने 1500 रुपए जमा करवाए। इसके बाद जब डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किया गया, तो बच्चे के चिल्लाने की आवाज बाहर परिवार के लोगों ने सुनी। जब इसका कारण पूछा गया तो डॉक्टर ने पुत्र को बेहोश नहीं करने व उसका हाथ सुन कर ऑपरेशन करने की बात की।

ऑपरेशन के बाद बच्चे को भर्ती कर लिया गया। यहां पर दर्द होने के बाद डॉक्टर द्वारा बच्चे को इंदौर रेफर किया गया। जहां पर तीन दिन तक एमवाय में रखने के बाद बच्चे की मौत हो गई है। ऐसे में पिता ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए मुआवजा प्रदान करने की बात कही।