Loading...
अभी-अभी:

एकात्मक यात्रा के समापन में पहुंचे सीएम शिवराज

image

Jan 20, 2018

इंदौर। इंदौर में शनिवार शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुँचे। सबसे पहले मुख्यमंत्री इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे शंकरा आई सेंटर के भूमी पूजन करने पहुंचे। यहाँ से मुख्यमंत्री सीधे राजवाड़ा से शुरू हुई एकात्म यात्रा के समापन में गांधी हाल पहुंचे। सीएम ने कार्यक्रम में आते ही सबसे पहले मंच पर बैठे संतों के पैर छुएं फिर इसके बाद उन्हें माला पहना कर उनका सम्मान किया। एकात्म यात्रा में विभिन्न समाज के लोगों के साथ बच्चे में देश के विभन्न संस्कृतियों की वेशभूषा में अलग से बनाये गए मंच पर बैठे नज़र आए। कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की महिलाएं भी बड़ी संख्या में एकात्म यात्रा के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची। सीएम ने एकात्म यात्रा को सम्बोधित करते हुए इस यात्रा को प्रदेश के हर एक इंसान को सूत्रधार में जोड़ने वाली यात्रा बताया। वही सीएम ने सभी इंदौर में एकात्म यात्रा का भव्य स्वागत के लिए इंदौर की जनता को धन्यवाद भी दिया। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने डीपीएस स्कूल बस हादसे पर कहा कि जाँच रिपोर्ट जल्द आने वाली है जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार किसी के दवाब में नहीं हैं। वही प्रदेश में हुए निकाय चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि पार्टी के कुछ चुनाव में खड़े हुए थे जिससे वहां का वोट विभाजन हुआ है। हमने कांग्रेस क्षेत्र की कुछ सीटें छीनी है। इस चुनाव से बीजेपी की हार नहीं हुई है। वही सुप्रीम कोर्ट से फिल्म पद्मावती को रिलीज की हरी झंडी मिलने सवाल पर सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाएगी।