Loading...
अभी-अभी:

क्यों बढ़ाई गई इस रेलवे जंक्शन की सुरक्षा?

image

Aug 13, 2017

इटारसी : रेलवे जंक्शन पर 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी हैं। जीआरपी, बीडीएस टीम द्वारा ट्रेनों व रेलवे प्लेटफार्म की सघन चेकिंग की जा रही हैं। 2 दिन पूर्व रेलवे स्टेशन को बम से उडऩे धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने 100 नंबर कंट्रोल रूम को कॉल किया था। जिसकी सूचना मिलते ही इटारसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और सिटी पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी। हालांकि पुलिस को कोई भी बम नहीं मिला था। इसके बाद से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं।

गौरतलब हैं कि इटारसी स्टेशन पर चारों दिशाओं से आने जाने वाले यात्री ट्रेनों की सघन चेकिंग की जा रही हैं। यात्री वेटिंग रूम में बीडीएस व आरपीएफ द्वारा डॉग स्क्वॉड की मदद से संदिग्ध यात्री के सामानों की चेकिंग की जा रही हैं। 15 अगस्त को लेकर कोई भी अप्रिय घटना रेलवे स्टेशन पर न घटे, इसको लेकर जीआरपी, बीडीसी, आरपीएफ के द्वारा संयुक्त सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। उल्लेखनीय हैं कि प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन होने की वजह से यहां पर 150 ट्रेनों की आवाजाही दिनभर लगी रहती हैं। इसी को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा बढ़ा दी हैं।