Oct 14, 2017
डिण्डोरी : आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद के आंसू उस समय छलक आये, जब पुलिस लाइन में ब्लू गैंग की महिला सदस्य ने विदाई गीत गाना शुरू किया। वहां बैठे तमाम पुलिस कर्मी उन्हें विदाई पार्टी दे रहे थे।
आपको बता दें कि सिमाला प्रसाद डिंडोरी की पहली महिला एसपी थी और उन्होंने कानून व्यवस्था के अलावा सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में अच्छे काम किये। साथ ही जिले को शराब से मुक्त करने, ग्रामीण महिलाओं का न सिर्फ ब्लू गैंग बनाया, बल्कि उन्हें रोजगार से जोड़ने के प्रयास भी किये।
शासन ने हाल ही में एसपी सिमाला प्रसाद का तबादला राजगढ़ जिले में किया हैं। विदाई के पल में एसपी सिमाला प्रसाद इतनी भावुक हो गई कि उनके आंसू छलक आये। एसपी की आंखों में बिछड़ने का गम देखकर मौजूद पुलिस कर्मियों के अलावा ब्लू गैंग की महिलाएं भी रोने लगीं।








