Mar 25, 2017
खरगोन। चाकूबाजी की घटना के बाद खरगोन प्रशासन ने शहर के संवदेनशील क्षेत्रों में धारा 144 लागू लगा दी है। एसडीएम महेंद्र कवचे आदेश जारी कर ने चावला, भवन, पहाड़सिंहपुरा, मोहन टॉकीज, मोतीपुरा, संजय नगर, मियांमान मोहल्ला में धारा 144 लागू की है। शनिवार सुबह इन क्षेत्रों में सुबह से ही पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं परीक्षाओं के चलते बच्चों को स्कूल जाने दिया जा रहा है। तालाब चौक सहित कई इलाकों में पुलिस की सख्ती के चलते कई लोग काम पर नहीं गए। सुबह शहर के संवेदनशील तालाब चौक क्षेत्र में एसपी कल्याण चक्रवती पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मामला शुक्रवार शाम को करीब पांच बजे की है, जब औरंगपुरा क्षेत्र स्थित आवासीय विद्यालय में एक छात्र पर अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। वहां से ऑपरेशन के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मोहन टॉकीज क्षेत्र में शाम कुछ लोगों ने एक युवक को पीट दिया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। गोल बिल्डिंग व तालाब चौक क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटनाएं भी हुईं। डीआईजी जीजी पांडेय, पुलिस अधीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती, अपर कलेक्टर शीलेंद्रसिंह, एएसपी अंतरसिंह कनेश, एसडीएम महेंद्र कवचे, टीआई एमपी वर्मा ने क्षेत्र का दौरा किया। संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर तिलक पथ को भी कुछ देर के लिए बंद किया।