Mar 25, 2017
धर्मशाला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला धर्मशाला में जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं। कप्तान स्टीवन स्मिथ 89 और पीटर हेंडकॉम्ब तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले सुबह मेहमान टीम को पहला झटका मैट रैनशॉ के रूप में लगा। रैनशॉ को एक रन के निजी स्कोर पर उमेश यादव ने आउट किया। तब टीम का स्कोर 10 रन था। इसके बाद स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने शानदार खेल खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का क्रमश 21वां और 24वां अर्धशतक लगाया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 131 रन था। लंच के बाद जयंत यादव ने लगातार दो विकेट लेकर मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया। वॉर्नर 56 और शॉन मार्श चार रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इस मैच को लेकर अभी तक की सबसे बड़ी खबर यह है कि चोट के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम में शामिल नहीं हैं। विराट की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है। विराट के नहीं खेलने से इस मुश्किल सीरीज के निर्णायक मैच से पहले भारत पर काफी दबाव बन गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की कोशिश हर हाल में यह मुकाबला जीतकर सीरीज़ को अपने नाम करने की है। भारतीय टीम की जहां लगातार सातवीं सीरीज जीत पर नजर गड़ाए हुए हैं वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 साल बाद भारत में पहली सीरीज जीत के बारे में सोच रही है। दोनों ही टीमें सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर हैं। धर्मशाला में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैदान पर अब तक तीन एकदिवसीय और आठ टी20 मैच हुए हैं। भारत ने तीन में से दो एकदिवसीय मैच जीते हैं जबकि एकमात्र टी20 में उसे साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने यहां केवल टी20 खेला है जिसमें न्यूजीलैंड ने उसे हरा दिया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की थी। मैच के पांचवें दिन अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के स्टेन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अश्विन और डेल स्टेन, दोनों के ही नाम पर अब एक सीजन में सर्वाधिक 78 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। एक विकेट और लेते ही तमिलनाडु का यह ऑफ स्पिनर डेल स्टेन को पीछे छोड़कर एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ देगा। स्टेन ने 2007-08 सीजन में 12 टेस्ट में 16.24 के औसत से 78 विकेट लिए थे।
इस प्रकार हैं टीमें - भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, कुलदीप यादव , ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, नैथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव ओकीफी, मैट रेनशॉ और मैथ्यू वेड