Loading...
अभी-अभी:

चुनाव आयोग ने चित्रकूट विधानसभा उप चुनाव की घोषणा की

image

Oct 13, 2017

भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के सतना जिले के 61-चित्रकूट विधानसभा उप चुनाव की घोषणा की है। उप चुनाव के लिए मतदान 9 नवम्बर को और मतगणना 12 नवम्बर को होगी। उप चुनाव के लिए 16 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन-पत्र 23 अक्टूबर तक जमा होगे। नामांकन पत्रों की जाँच 24 अक्टूबर को तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर निर्धारित की गई है। चित्रकूट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सहित सतना जिले में आदर्श आचरण संहिता आज से लागू हो गई है। निर्वाचन संबंधी सभी कार्य 14 नवम्बर तक पूरे कर लिए जाएंगे।

चित्रकूट उप चुनाव तत्कालीन विधायक श्री प्रेम सिंह के विगत 29 मई को हुये निधन के बाद करवाया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सतना के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर तथा रिर्टनिंग ऑफिसर को निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के निर्देश दिए है। इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न निगरानी टीम गठित करने को कहा गया है।