Loading...
अभी-अभी:

जंगली सुअरों से किसान परेशान, वन विभाग नहीं दे रहा ध्यान

image

Jan 8, 2018

खरगोन। खरगोन जिले के कसरावद छेत्र के नर्मदा पट्टी के किसान पिछले कुछ महीनों से लगातार अपनी फसलो को लेकर चिंतित है। क्षेत्र में चार तेंदुआ पकड़ने के बाद अब जंगली सुअरों की तादाद इतनी ज्यादा हो गई है, कि अब रात के समय किसान भी खेतो में जाने से घबराते है ग्राम बलगाव के किसान भगवान पटेल,महेश पटेल,रमेश पटेल,बुधन पटेल ने बताया कि माकड़खेड़ा, लेपा, ढालखेड़ा सहित बलगाव के जंगल मे चार तेंदुए पकड़ में आ चुके है उसके बाद भी लगातार तेंदुए के पगमार्ग मिल रहे है साथ ही अब उनके खेतो में केले की फसल को जंगली सुअर बुरी तरह से नुकशान पहुचा रहे है। टिशू पौधे से लेकर एक साल तक के पौधे को जंगली सुअर जड़ से उखाड़ देते है। खेतो में तार बॉण्डरीवाल सहित फटाके फोड़ने के बाद भी फसलो को नही बचा पा रहे है जंगली सुअर बड़ी तादाद में झुंड बनाकर आते है जो केले सहित छेत्र में लगी अन्य फसलो को भी नुकसान पहुंचा रहे है। किसानों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा ध्यान नही देने के कारण जंगली सुअरों की संख्या अब हजारो में हो गई है वही तेंदुए के भय के कारण किसान अब रात के समय मे खेतो में अपनी फसलो की निगरानी करने के लिए नही जा पाते जिससे अब खेती नुकशान का धंधा बन गया है। गौरतलब है कि कुछ सालों से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड रहा है जिसकी वजह से किसान वर्ग संकट में आ गया है वहीं दूसरी तरफ अब ऐसे जंगली सुअर भी इनके लिए एक समस्या बन गए है। जिसका निवारण सरकार को जल्द ही करना चाहिए। हालांकि कहीं न कहीं इसके पीछे वन विभाग ही जिम्मेदार है क्योंकि अगर वन विभाग सही समय पर इस समस्या पर ध्यान देता तो यह समस्या इतनी बढती ही नहींं।