Loading...
अभी-अभी:

वन विभाग का अमला कर रहा है अपने ही सीनियर अधिकारियों को गुमराह

image

Jan 7, 2018

सागर। सागर शहर के जरुआखेड़ा के अंतर्गत आने वाले जंगल जो उत्तर वन मंडल की रेंज में आते है इस जंगल मे रेंजर और वन अमले की मिलीभगत से सागोन और अन्य कीमती पेडों की कटाई हो रही है जिसकी शिकायत समय समय रहते हुए ग्राम वासी करते आ रहे हैं जब इन वन कर्मचारियों को जंगलों की रखवाली करने के लिए और उसकी सुरक्षा करने के लिए ही तैनात किया जाता है पर ये वन अमला वन माफियाओं के फायदे के लिए ही शायद काम करते नजर आ रहे हैं जरुआखेड़ा वीट पर तैनात वन अमला को शायद किसी भी अधिकारी का खोफ नही है जब मीडिया ने मौके पर जाकर जंगल का दौरा किया तो वहां बेशकीमती पेड़ सैकड़ो की तादाद में कटे हुऐ नजर आए जब इस संबन्ध रेंजर से बात करनी चाही तो उनके कांटेक्ट बंद मिले। जब इस संबंध में उतर वन मंडल अधिकारी प्रशांत सिंह से बात की तो उन्होंने केवल 6 से 7 पेड़ काटने की बात कही हम आपको ये बतादे की जरुआखेड़ा के जंगल कई किलोमीटर के एरिये में फैला हुआ है इस जंगल कई प्रकार की प्रकृति संपदा है लेकिन वन अमले की उदासीनता के चलते ये संपदा और जंगल नष्ट होने की कगार पर है