Loading...
अभी-अभी:

जौरा विधायक सहित दो लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने का आदेश

image

Jul 26, 2017

मुरैना : जौरा विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार सहित अन्य दो लोगों पर 304 ए का प्रकरण दर्ज किया। निजी परिवाद पर न्यायालय जेएमएफसी ने संज्ञान लिया हैं।

न्यायालय जेएमएफसी जौरा ने एक निजी परिवाद पर संज्ञान लेते हुए विधायक सूबेदार सिंह सहित दो लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं। पातीराम के भाई की मृत्यु करंट लगने से हुई थी। फरवरी 2016 को जौरा में सूबेदार सिंह ने राम कथा का आयोजन किया था। जिसमें टेंट का सामान हटाते समय गुटई की करंट लगने से मौत हो गई। जिसमें न्यायालय ने जौरा टेंट मालिक दिलीप पाठक सहित सूबेदार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश दिया हैं। मृतक के भाई पातीराम की पुलिस रिपोर्ट नहीं लिख रही थी। इसलिए उसने न्यायालय से गुहार लगाई, तो न्यायालय ने संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने आदेश दिया हैं।