Loading...
अभी-अभी:

शतक के करीब पहुंचे शिखर धवन, टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष पर भारत

image

Jul 26, 2017

गाले : श्रीलंका दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्‍ट मैच में मेजबान श्रीलंका का सामना कर रही है। भारतीय टीम इस समय टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान पर है जबकि श्रीलंका की वरीयता इससे काफी नीचे यानी सातवें नंबर है। भारत के लिए हार्दिक पांड्या करियर का पहला टेस्‍ट खेल रहे हैं ।मैच भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया है।33 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर एक विकेट खोकर 145 रन है ।अभिनव मुकुंद (12) आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं। शिखर धवन 91  और चेतेश्‍वर पुजारा 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

लंच के बाद श्रीलंका की ओर से फेंके गए पहले ही ओवर में शिखर धवन के खिलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की नजदीकी अपील हुई लेकिन गेंद की ऊंचाई के कारण धवन बचने में सफल रहे। गेंदबाज थे नुवान प्रदीप। अगले ओवर में धवन ने हेराथ को लगातार दो चौके लगाए। इसके अगले ही ओवर में धवन ने फिर चौका जमाया। पारी के 33वें ओवर में धवन ने फिर दिलरुवान परेरा को दो चौके लगाए।

मुरली विजय के चोटग्रस्‍त होने के कारण दौरे से बाहर होने और राहुल के वायरल फीवर से पीड़ि‍त होने के कारण भारत के लिए शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत अभिनव मुकुंद ने की। श्रीलंका की ओर से पहला ओवर नुवान प्रदीप ने फेंका जिसमें चार रन बने। पारी के तीसरे ओवर में प्रदीप की गेंद पर शिखर ने पारी का पहला चौका लगाया।पारी के सातवें ओवर में ही कप्‍तान हेराथ ने ऑफ ब्रेक बॉलर दिलरुवान परेरा को गेंदबाजी पर उतारा। आठवें ओवर में अभिनव मुकुंद (12रन, दो चौके) के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा जिन्‍हें नुवान प्रदीप की गेंद पर विकेटकीपर डिकवेला ने कैच किया। पहला विकेट 27 के स्‍कोर पर गिरा।