Loading...
अभी-अभी:

डीपीएस सड़क हादसे के बाद इंदौर नगर निगम हुआ सतर्क

image

Jan 15, 2018

इंदौर। डीपीएस सड़क हादसे के बाद इंदौर नगर निगम और पुलिस विभाग मिलकर काम कर रहे है। इसके तहत ऐसे चोराहो को पुलिस विभाग और नगर निगम चिन्हित कर रहा है। जहां पर सबसे ज्यादा एक्सीडेंट हुए है। इसी के तहत तकरीबन 30 से अधिक चोराहो को इंदौर पुलिस विभाग और नगर निगम ने चिन्हित किये है जहां सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते है। अब इंदौर नगर निगम और पुलिस विभाग मिलकर इन चोराहो को दुस्तर करेगा , साथ ही इन चौराहों पर होने वाले एक्सीडेंट के कारणों को भी जानेगा , साथ ही इस दौरान इन चौराहो पर किस कारण से इतने एक्सीडेंट हो रहे है उसके बारे में भी दोनो विभाग मिलकड जानेंगे और जल्द ही इन चौराहा पर जिस तरह की अव्यवस्थाएं है उसे दुरस्त किया जाएगा। इसके मद्देनजर सबसे पहले इंदौर के रेडिसन चौराहे को बनाया गया और उस चौराहे पर काम भी दोनो विभाग ने शुरू कर दिया है और जल्द ही शहर के अन्य एक्सीडेंट जोन चौराहों को भी दुरस्त कर उनकी अव्यवस्थाओ को दूर किया जाएगा। फिलहाल इसको लेकर एक मीटिंग भी दोनो विभाग जल्द लेने वाले है।