Loading...
अभी-अभी:

तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर का छापा

image

Nov 22, 2017

हरदा : अचानक आज दोपहर आयकर विभाग की 24 सदस्यीय टीम ने अलग-अलग तीन प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर छापा मारा। सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने सराफा दुकान, जूते चप्पल के थोक विक्रेता और बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर छापा मारा। जिससे नगर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकान की शटर गिरा कर घर चले गए।

हरदा में दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई कार्रवाई के दौरान टीम के सदस्य सराफा दुकान का रिकॉर्ड जांच रहे थे। वहीं जूते चप्पल दुकान से टैक्स के दस्तावेज मांगे। आयकर की टीम ने घंटाघर के पास रतन श्री ज्वेलर्स, पुरानी सब्जी मंडी में जूते चप्पल के थोक विक्रेता बाबू भाई की दुकान एवं जीपी मॉल के सामने स्थित आकार बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के यहां छापा मारा है।

कार्यवाई देर शाम तक चलता रही। यहां पर लाखों रुपए की टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना है। दो महिने पहले भी कार्रवाई हुई थी। शहर में आयकर विभाग ने नयनतारा ज्वेलर्स एवं नयनतारा वेयर हाउस पर कार्रवाई की थी।