Loading...
अभी-अभी:

दफ्तर में साफ सफाई नहीं तो विभाग प्रमुख को देना होगा जुर्माना

image

Sep 20, 2017

जबलपुर : गुड गवर्नेंस की दिशा में मध्यप्रदेश जबलपुर के कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी अपने दफ्तरों को व्यवस्थित ना रखने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर जुर्माना लगाना तय किया है।

नई कवायद के मुताबिक अगर किसी दफ्तर में साफ सफाई नहीं मिलती है या रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं रखा जाता है, तो उस विभाग के प्रमुख अधिकारी पर एक हजार रुपयों की जुर्माना लगाया जाएगा।

इसी तरह किसी टेबल का इंचार्ज कर्मचारी अगर फाइलों को दुरुस्त नहीं रखता है या काम में लापरवाही बरतता है तो उस पर पांच सौ रुपयों का जुर्माना लगाया जाएगा।

दोनों ही तरह के जुर्माने की राशि हमारा दफ्तर हमारा घर योजना के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी और फिर इसी फण्ड से सरकारी दफ्तरों का बेहतर रख-रखाव किया जाएगा।