Loading...
अभी-अभी:

पाकिस्तान से आयी गीता, मूक-बधिर संगठन से लापता

image

Jul 7, 2017

इंदौर : पाकिस्तान से लायी गयी गीता को इंदौर का मूक-बधिर संगठन नही भा रहा हैं। गुरूवार की सुबह गीता अचानक लापता हो गई थी। इंदौर डेफ बायलिंगुअल एकेडमी दो साल पहले अचानक देश दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब हो गया था। केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय ने एक अहम जिम्मेदारी इस संस्थान को सौंपी थी और वो जिम्मेदारी पाकिस्तान से भारत लायी गयी गीता की थी। गीता वही मूक-बधिर लड़की हैं, जिसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अथक प्रयासों के बाद भारत लाया गया था। गीता को भारत में अपने परिजनों से मिलने की आस थी, लेकिन गीता की ये उम्मीद महज एक सपना ही साबित हो रही हैं। लिहाजा अब गीता को इंदौर स्कीम नंबर 71  में स्थित मूक-बधिर संघठन का होस्टल रास नही आ रहा हैं। ये ही वजह हैं कि गुरूवार शाम अचानक पुलिस को उसके लापता होने की खबर लगी और तीन थानों के पुलिस बल गीता को ढूंढने लगे। आखिरकार देर शाम को गीता इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में मिली। जिसके बाद उसे दोबारा मूक-बधिर संघटन के हॉस्टल में लाया गया हैं। हालाँकि पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में ये बात सामने आई हैं कि गीता मूक-बधिर संगठन से किसी बात को लेकर नाराज चल रही हैं। गीता इंदौर में दुखी हैं और सरकार ने भी उसे महज मूक-बधिर संघठन को सौंपकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली हैं। फिलहाल पुलिस के बयान ने ये साफ कर दिया है कि गीता नाराज हैं। गीता की नाराजगी एक गम्भीर जांच का विषय हैं क्योंकि गीता का अचानक लापता हो जाना मूक-बधिर संघटन पर कई सवाल खड़े कर रहा हैं।