Loading...
अभी-अभी:

पीएनबी बैंक कर्मचारियों से 5 लाख की लूट करने वाले बदमाशों का पर्दाफाश

image

Jan 5, 2018

इटारसी। 21 नंबवर 17 को पंजाब नेशनल की शाखा इटारसी से पीएनबी की शाखा भीलाखेडी ले रहे दो बैंक कर्मचारियों से कट्टा और चाकू की नोंक पर लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पर्दाफाश किया हैं। इनके पास से पुलिस ने करीब पौने चार लाख रुपए नगद बरामद भी किए हैं, जबकि घटना में प्रयुक्त बाइक, चाकू और पिस्टल भी बरामद की है। संपूर्ण वारदात के खुलासे में होशंगाबाद कोतवाली के एक सिपाही की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। घटना का मास्टर माइंड पहले पीएनबी बैंक में केसीसी का एजेंट था और करीब ढाई वर्ष से बैंक में उसका आना-जाना था। दूसरा आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली का ड्रायवर और तीसरा बुदनी के पास पंक्चर की दुकान चलाता है। एसपी ने घटना का खुलासा और गिरफ्तारी की प्रक्रिया की जानकारी दी। शातिर बदमाशों को पकड़ने में इटारसी पुलिस और होशंगाबाद पुलिस सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को भी इस मौके पर पेश किया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 21 नवंबर 17 को सुबह करीब पौने बारह बजे पंजाब नेशनल बैंक की भीलाखेड़ी ब्रांच से कर्मचारी प्यून सौरभ साहू 25 वर्ष और कैशियर राजकुमार मालवीय रोज की तरह बाइक से जयस्तंभ के पास स्थित मुख्य शाखा से पांच लाख रुपए बैग में लेकर नयायार्ड स्थित भीलाखेड़ी ब्रांस के लिए निकले। नाला मोहल्ला पास तीन पुलिया के भीतर से प्रवेश करते ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आगे बाइक अड़ाकर उनको गिरा दिया। उन्होंने पीछे बैठे सौरभ के सीने पर चाकू मारकर घायल किया व दूसरे ने एक देसी कट्टा राजकुमार पर अड़ाकर रखा और लूटकर भाग गए। घटना की सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने शहर की नाकाबंदी की। एसपी ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और फरियादी के साथ जयस्तंभ चौक, तीन पुलिया और नयायार्ड जाने के रास्ते पर घटना का री-क्रिएशन आफ क्राइम इंसिडेंट के अपने अनुभव के आधार पर दिशा निर्देश तैयार किए। इटारसी और होशंगाबाद में तलाश शुरु की। सीसीटीवी फुटेज में तीनों संदेहियों के हुलिए और घटना में प्रयुक्त बाइक की जानकारी मिली तो जांच को दिशा मिली। सोशल मीडिया और सायबर सेल की मदद और मुखबिर तंत्र का सहयोग लिया। एसपी ने दस हजार और आईजी ने 25 हजार रुपए ईनाम की घोषणा इस मामले में की थी। तीनों शातिर बदमाशों को होशंगाबाद से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है