Oct 17, 2017
भोपाल : राजधानी के केंद्रीय जेल में पिछले साल हुई जेल ब्रेक की घटना के बाद इस साल सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। वहीं पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। गौरतलब हैं कि पिछले साल केंद्रीय जेल में बंद सिमी के 5 सदस्य जेल ब्रेक करके देर रात को फरार हो गए थे और हवलदार की गला रेतकर हत्या भी कर दी गई थी। फरार हुए सभी सदस्यों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उसके बाद से जेल की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।








