Loading...
अभी-अभी:

पैसे नहीं देने पर प्रसूता को नहीं दिया बैड, घंटों रही वार्ड के बाहर

image

Jan 2, 2018

**इंदौर**। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में जबरन वसूली का मामला सामने आया है, जहां प्रसूति के लिए आई महिला को रु. नहीं देने पर आया ने बेड नहीं दिया घंटों तक प्रसूता वार्ड के बाहर जमीन पर पड़ी रही लेकिन किसी जिम्मेदार ने उसकी सुध नहीं ली। घंटों बाद प्रसूता को वार्ड में शिफ्ट कर उसे बेड दिया गया, अब प्रसूता के परिजनों ने एमवाय अधीक्षक व्हीएसपाल से इसकी शिकायत की है। दरअसल 31 दिसम्बर को शारदा बाई ने अपनी बहू को डिलेवरी के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डिलेवरी होने के बाद शारदा बाई की बहू को वार्ड में शिफ्ट करते समय वार्ड की आया और उसके एक और साथी ने परिजनों से रूपये की मांग की, रूपये नहीं दिए जाने के बाद दोनों आयाओं ने उक्त महिला को तीन घंटे तक वार्ड के बहार रखा। प्रसूता की सास ने आया कमला बाई और उसकी सहयोगी पर रूपये मांगने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि जब आया को रूपये नहीं दिए तो उन्होंने उनसे बदसलूकी की और कहा की हमारी 31 की पार्टी तुमने बिगाड़ दी, परिजनों ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कही है। इस बारे में जब एमवाय अधीक्षक व्ही एस पाल से बात की तो उन्होंने उनके पास इस तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं होने की बात कही , हालांकि उनसे बार बार पूछने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बात सामने अाती है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।