Loading...
अभी-अभी:

बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें फीस की चिंता मामा पर छोड़ देंः सीएम

image

Jan 23, 2018

**भोपाल।** भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज , मेरे दीनदयाल... अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया।प्रदेश भर में ये प्रतियोगिता 9 हजार, 154 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। भोपाल के एमवीएम कालेज ग्राउंड पर आयोजित प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भाग लिया। मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता के पेपर का विमोचन किया। इस मौके पर सीएम ने बच्चों से कहा कि .. मामा .. सीएम .. बच्चों के भविष्य के लिए है। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और फीस की चिंता मामा पर छोड़ दें। **मेघावी छात्रों को मिलेगा लेपटॉप...** सीएम ने बच्चों को बताया कि 12 वीं क्लास में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले बच्चों की फीस सरकार भरेगी,और मेघावी छात्रों को लेपटॉप भी सरकार दे रही है। कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिलाष पांडे भी मौजूद थे। **ग्वालियर में भी हो रहा आयोजन...** ग्वालियर में पंडित दीनदयाल शताब्दी बर्ष के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मेरे दीनदयाल..का आज आयोजन किया जा रहा है,जिसका शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित भाजपा व युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, कार्यक्रम की शुरूआत लोको रेल्वे हाॅकी ग्राउंण्ड पर बनाये गये परिक्षा केन्द्र से की गई। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्टेडियम का चक्कर लगाकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया और राष्ट्र गान के साथ प्रतियोगिता की शुरूआत की। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस प्रतियोगिता को युवा मोर्चा की अच्छी पहल बताया और कहा,कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा पीढ़ी पंण्डित दीनदयाल के विचारों व संदेशों को अपने व्यक्तित्व मे उतारेगी और राष्ट्र को आगे रखकर न्यू इंडिया का निर्माण करने मे सहयोगी होगी ,जिससे श्रेष्ठ भारत बन सकेगा। **प्रथम आने पर मिलेगा 21 हजार का ईनाम...** प्रतियोगिता के लिये शहर की तीनों विधानसभाओं में अलग-अलग परीक्षा केन्द्र बनाये गये , जहां पर लगभग 30 हजार छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं।इस दौरान जो भी प्रतिभागी प्रतियोगिता में जीतेगा उसे प्रथम आने पर 21 हजार,द्वितीय को 11 हजार व तृतीय 5100 रूपये का इनाम दिया जायेगा, प्रतियोगिता मे टाॅप 6 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ काफी पीने का मौका मिलेगा।