Loading...
अभी-अभी:

ब्लू वेल गेम पर केन्द्रीय एजेंसी को सायबर पुलिस का पत्र

image

Sep 4, 2017

भोपाल : ब्लू बेल गेम के चलते दमोह में छात्र द्वारा की गई आत्महत्या को लेकर सरकार और पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी को लेकर अब सायबर पुलिस के द्वारा संबंधित  केन्द्रीय एजेंसी को पत्र लिखा गया हैं और केन्द्रीय एजेंसियों के द्वारा भी इस गेम को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। सायबर पुलिस का कहना हैं कि अभी तक जो मामले हुए हैं उनकी जांच की जा रही हैं और रिपोर्ट आना बाकी हैं, साथ ही पुलिस ने ऐसे बच्चों के परिजनों से भी अपील की हैं कि वह अपने बच्चों पर ध्यान दे। खास तौर पर ऐसे बच्चे जो मानसिक रूप से परेशान हैं, उन पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत हैं। साथ ही पुलिस का कहना हैं कि पहले मां-बाप ही बच्चों को मोबाइल पकड़ा देते हैं और बाद में बच्चे इसके आदी हो जाते हैं।