Loading...
अभी-अभी:

भावांतर योजना पर आया राजस्व मंत्री का बड़ा बयान

image

Oct 16, 2017

भोपाल : राजधानी सहित प्रदेश भर में किसानों के लिए भावांतर योजना की शुरूआत आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर जिले की खुरई विधानसभा से करने जा रहे हैं। वहीं योजना को लेकर प्रदेश के राजस्व मंत्री का बड़ा बयान सामने आया हैं।

मंत्री उमाशंकर गुप्ता का कहना हैं कि खरीदी केंद्रों पर किसानों को परेशानी हो रही थी। पेमेंट में भी विसंगतियां आ रहीं थी। जिससे किसानों को अब राहत मिलेगी। वहीं मप्र योजना को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया हैं।

गुप्ता का कहना हैं कि भावांतर योजना, पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने और प्रदेश में सूखे के हालात से राजस्व पर बड़ा असर पड़ेगा। राजस्व की हानि भी होगी, राजस्व विभाग के खर्चे कम करेंगे, वित्तीय संतुलन बनाने की कोशिश की जाएगी।

राजस्व मामलों के निपटारे में देरी करने वालों पर कार्रवाई होगी। अविवादित सीमांकन के मामलों में देरी की तो सजा भी दी जाएगी। वहीं समय सीमा में काम करने वालों को इनाम भी देंगे। गौरतलब हैं कि राजस्व मामलों के निपटारे की डेडलाइन 15 नबंवर हैं, जिसके पहले सभी मामलों का निपटारा किया जाना हैं।