Loading...
अभी-अभी:

मंत्री भार्गव के घर के बाहर आजीविका कर्मचारी ने दिया धरना

image

Oct 10, 2017

भोपाल : मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के रीवा जिले के मास्टर ट्रेनर अपनी मांगों को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव से मिलने उनके सरकारी बंगले पहुंचे। जहां अपनी मांगों को लेकर मंत्री के बंगले के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

कर्मचारियों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पिछले 12 साल से मिशन के अंतर्गत काम कर रहे हैं, लेकिन अब कुछ समय से वेतन नहीं दिया जा रहा हैं। अधिकारियों से बात करने पर काम बंद करने की बात कही जा रही हैं। ऐसे में वे अपनी बात मंत्री से कहने आए हैं और मांगे नहीं मानी जाती हैं, तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी ने दी हैं।