Loading...
अभी-अभी:

मरीज व परिजन करते रहे इंतजार, नहीं खुला ताला, बाद में तोड़ा

image

Jan 15, 2018

**डिंडोरी**। सरकारी जिला अस्पताल में दूर दराज़ के मरीज बेहतर इलाज की आस से पहुंचते हैं,लेकिन जिला अस्पताल में बरती जा लापरवाही के चलते गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को घंटों इन्तजार करना पड़ता है। हैरत की बात तो यह है, की जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट जहां गंभीर रुप से बीमार लोग पहुंचते हैं, यहाँ आज सुबह से ही ताला लगा मिला।जब मरीज के परिजनों ने पता किया तो जानकारी लगी की टेक्नीशियन छुट्टी में है, और जो नर्स की ड्यूटी है वो बिना अस्पताल प्रबंधक को बताए गायब है। **जिला कलेक्टर को दी जानकारी...** अब ऐसे में मरीजों का इलाज भगवान भरोसे है,वहीं जब बात मीडिया को पता चली तो उन्होंने फ़ोन पर जिला कलेक्टर अमित तोमर को जानकारी दी ,जिसके बाद आनन फानन में डायलिसिस यूनिट खोल कर किडनी के मरीज का डायलिसिस ईलाज किया गया, वहीं परिजनों ने जिले की मीडिया को धन्यवाद् दिया है। **मरीजों के आरोप...** डिंडौरी नगर के शर्मा परिवार के बुजुर्ग जो किडनी की बीमारी से पीढित हैं, इनका अस्पताल प्रबंधन पर आरोप है, की पिछले २ घंटे से वे डायलिसिस यूनिट के बाहर इलाज के लिए इन्तजार कर रहे हैं, लेकिन यूनिट में ताला लगा है।एसी लापरवाही के चलते अन्य मरीजों को भी सरकारी लाभ समय पर नहीं मिलता है। वहीं खंडवा से आए टेक्नीशियन का कहना है, की वह सुबह 8 बजे से डायलिसिस यूनिट के खुलने का इन्तजार कर रहा है, लेकिन ताले की चाबी अभी तक उन्हें नहीं मिली है। फ़ोन पर जानकारी जिले के कलेक्टर अमित तोमर को दी ,जिनके निर्देश के बाद डायलिसिस यूनिट का ताला तोडा गया, और २ घंटे से इन्तजार कर रहे मरीज को इलाज मिलना शुरू हुआ।