Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रपति के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने मप्र के विधायकों और सांसदों से मांगा समर्थन

image

Jul 8, 2017

भोपाल। एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद शनिवार को राजधानी भोपाल में प्रदेश के विधायकों और सांसदों के साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर उनसे समर्थन मांगा। कोविन्द के साथ तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बैठक में मुलाकात कर अपना समर्थन उन्हें देने की बात कही। सीएम हाऊस में हुई बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं। राष्ट्रपति चुनाव में मध्यप्रदेश से 230 विधायक, लोकसभा के 29 और राज्यसभा के 11 सांसद वोटर हैं। चित्रकूट विधायक का निधन होने के चलते 229 विधायक मतदान में भाग लेंगे। 17 जुलाई को मतदान होना है। इस चुनाव में एनडीए के पक्ष में बहुमत होने से रामनाथ कोविन्द की जीत तय है। फिर भी कोविन्द राज्यों में जाकर विधायकों और सांसदों से अपने पक्ष में समर्थन का आग्रह कर रहे हैं।