Jul 13, 2017
भोपाल : राजधानी के रेडक्रॉस अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा पर अस्पताल के ही एक डॉक्टर की पत्नी ने इलाज के नाम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया हैं। महिला ने हबीबगंज थाने में शिकायत की हैं कि जब वह अपना इलाज कराने अस्पताल के अधीक्षक सुशील चंद्र शर्मा के कक्ष में गई तो डॉक्टर ने कमरा बंद कर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की हैं। वही अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा भी हबीबगंज थाने अस्पताल के स्टाफ के साथ पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि महिला के पति पर काम में लापरवाही के चलते कुछ दिन पहले नोटिस दिया गया था और इसी को लेकर डॉक्टर की पत्नी ने अस्पताल आकर उनके साथ विवाद किया और अब वह उन पर झूठा आरोप लगा रही हैं। फिलहाल दोनों पक्ष हबीबगंज थाने में पहुंचकर अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। वही पुलिस का कहना हैं कि दोनों पक्षो की शिकायत पर जांच की जा रही हैं और जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।








