Loading...
अभी-अभी:

ATM मशीन ढोने के लिये खरीदे ट्रक, एटीएम उखाड़ने वाले गिरोह का खुलासा

image

Jul 13, 2017

ग्वालियर : पुलिस द्वारा पकड़े गए एटीएम उखाड़ने वाले गिरोह से कई खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के पूछताछ में सामने आया हैं कि इस गैंग का नेटवर्क 6 राज्यों में फैला हुआ हैं। इन बदमाशों ने अभी तक 20 से ज्यादा एटीएम मशीनें उखाड़कर करोड़ों रुपए लूटे हैं। यही नहीं मशीन को ढोने के लिए एक ट्रक भी खरीद लिया हैं। इस गैंग के दो बदमाश ग्वालियर पुलिस की गिरफ्त में हैं।

ग्वालियर इंडियन ओवरसीज बैंक का एटीएम उखाड़कर रुपए लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य आलम खान और आसिद को पुलिस ने 8 जुलाई को राजस्थान के अलवर से पकड़ा था। इन बदमाशों से पूछताछ में कई तथ्य सामने आए हैं। यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय होकर वारदातें कर रहा हैं। इस गिरोह ने 6 से ज्यादा राज्यों दिल्ली, यूपी, राजस्थान, गुड़गांव, हिमाचल प्रदेश और एमपी के कई शहरों में एटीएम उखाड़े हैं और करोड़ों रुपए लूट लिए। लूटने की तरीका यही था कि सुनसान स्थानों पर लगे एटीएम मशीन को उखाड़कर ले जाना और उससे रुपए निकाल लेना। खास बात यह हैं कि यह उखाडी गई एटीएम मशीन को ट्रक से ढोते थे। पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने दिसंबर में अलवर से पीएनबी का एटीएम उखाड़ा और 16 लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद नोएडा, गुड़गांव, दिल्ली, सहित कई शहरों में जाकर 20 से ज्यादा एटीएम उखाड़े और एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम निकाल ली।

एटीएम लूटने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड असलम हैं और पूरी योजना वही बनाता हैं। लूट की रकम में 40 फीसदी उसका हिस्सा रहता हैं। इसके बाद फकरू खान हैं। यह गैंग का टेक्निकल आदमी हैं और इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर हैं।एटीएम के सीसीटीवी कैमरों को बंद करना और एटीएम का लॉक खोलने का जिम्मा इसी का हैं। इसके एवज में लूट की रकम का 20 फीसदी हिस्सा इसे मिलता हैं। इसी गिरोह में अल्ताफ, शेफुल, मुल्ला आलम खान और आसिद भी शामिल हैं। ये लोग एटीएम को जमीन से उखाड़ने और कटर से काटने में एक्सपर्ट हैं। एक एटीएम को काटने में इन्हें 15 से 20 मिनट का समय लगता हैं और पूरी रकम बाहर होती हैं।

दरअसल इन बदमाशों ने ग्वालियर में 23 जून को सिथौली के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक का एटीएम उखाड़ा और उसमें से दो लाख रुपए निकाल लिए। इस वारदात में स्थानीय बदमाश आसिद शामिल था और उसी से पूरे गिरोह का सुराग मिल गया।