Jul 13, 2017
भोपाल। गुलमोहर इलाके में एक एसबीआई एटीएम से हैकर्स ने ग्राहकों को एटीएम क्लोन बनाकर लाखों रुपए का चूना लगा दिया है। ठगी की इस वारदात को चंद घंटों के भीतर अंजाम दिया गया। दरअसल, साइबर सेल में करीब एक दर्जन ग्राहकों ने शिकायत की कि उनके खाते से उनकी बिना जानकारी के पैसा निकाला गया है। शिकायतों में पाया गया कि इन सभी ग्राहकों ने एक ही एसबीआई एटीएम से 4 दिन पहले पैसा निकाला था।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम जब उस एटीएम पर पहुंची तो उन्हें वहां पर एक कैमरा मिला जो कि बैंक का नहीं था। आशंका है कि इसी कैमरे से ग्राहकों के पिन नंबर रिकॉर्ड किए गए। अब तक दर्जनभर ग्राहकों को 6.50 लाख रुपए का चूना लगाया जा चुका है। सायबर सेल के एआईजी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जांच में पता चला कि एटीएम क्लोन करके अहमदाबाद के किसी एटीएम से पैसा विड्रॉ किया गया है। पुलिस को आशंका है कि इस मामले में बैंक के कर्मचारियों, गार्ड और कुछ लोगों की मिलीभगत हो सकती है। पुलिस का शक इसलिए भी गहरा रहा है, क्योंकि बिना संचालक की जानकारी के एटीएम में अवैध कैमरा लगाना लगभग नामुमकिन है।








