Loading...
अभी-अभी:

रेलवे की लापरवाही से स्टेशन में लगी आग

image

Aug 14, 2017

भोपाल : राजधानी के मेन रेलवे स्टेशन पर बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। प्लेटफार्म नंबर 4 पर पटरियों के पास हेबी बायरिंग में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। करीब 10 मिनिट से अधिक समय तक यहां चिंगारियां निकलती रही। यात्रियों के द्वारा सूचना मिलने पर लाईन को बंद किया गया और आग को बुझाया जा सका। फिलहाल एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते बचा हैं। अगर स्टेशन पर उस समय कोई यात्री ट्रेन खड़ी होती या फिर पेट्रोल-डीजल के टैंकरों की कोई ट्रेन खड़ी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल अब सुधार कार्य किया जा रहा हैं। वहीं रेलवे के अधिकारी इसे छोटी-मोटी घटना बता रहे हैं। इस प्लेटफार्म पर आग लगने के कारण यहां आने वाली ट्रेनो को अन्य प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया गया।