Loading...
अभी-अभी:

विधायक ने आदिवासी ग्रामीणों को दिखाई आईना

image

Aug 25, 2017

झाबुआ : जिले की थांदला विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कल सिंह भाबर ने अपने क्षेत्र के लोगों को अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट-एक प्रेमकथा दिखाई। आदिवासी विधायक की कोशिश है कि फिल्म से प्रधानमंत्री मोदी के सपनें को सच करने में सफलता मिलेगी। भारत में फिल्में बहुत बनती हैं पर फिल्मों की कहानी और चकाचौंध में अपने क्षेत्र के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दें देख लेने का काम कम ही लोग कर पाते हैंl ऐसा ही कुछ किया हैं झाबुआ जिले के थांदला विधायक कलसिंह भाबर नेl

फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा झाबुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपनें को सच करने में अब महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगीl विधायक भाबर ने जिला मुख्यालय पर अपनें विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों, लड़कों, लड़कियों और जनप्रतिनिधियों के साथ झाबुआ के बी-4 मल्टीप्लेक्स में रिलीज टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म दिखाईl विधायक खुद भी पुरे समय फिल्म देखते रहेंl

स्वछता की आज़ादी के उप शीर्षक और खुलें में शौच सें मुक्ति की प्रेरणा लिए इस फ़िल्म कों देखकर जब ठेठ ग्रमीण जनप्रतिनिधि और बच्चों के साथ विधायक थिएटर के बाहर निकलें तों सभी उत्साह सें सरोबोर दिखाई दियेंl लड़कियों ने कहा की खुलें में सोच करना महिलाओं के लिए ज्यादा कष्टप्रद होता हैं। इस फिल्म सें हमें जों प्रेरणा मिली हैं वों जिले के ग्रामीण अंचलों में लोगों कों मोटीवेट और जागरूक करनें में बहुत काम आएंगीl वही लड़कों ने और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस फिल्म में उन्होंने देखा की कैसे सरकार के कर्मचारी मैदानी स्तर पर सरकार की योजनाओं में लापरवाही दिखाकर योजनाओं को बेअसर कर देतें हैंl ग्रामीणों ने मांग की हैं कि शासन इस फ़िल्म को जिले के हर ग्राम में दिखाएं ताकि लोग खुलें में शौच सें मुक्ति और भारत के प्रधानमंत्री के सपनें को सच कर सकेंl