Loading...
अभी-अभी:

सघन मिशन इंद्रधनुष का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ

image

Oct 8, 2017

भोपाल : सघन मिशन इंद्रधनुष का सीएम शिवराज ने बच्चों को ड्राप पिला कर शुभारंभ किया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह श्योपुर में इस मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी के साथ यह अभियान देश के 21 राज्यों के 166 जिलों एवं चुनिंदा शहरों में शुरू हो जाएगा। अभियान जनवरी-2018 तक चार चरणों में चलेगा।

अभियान का उद्देश्य नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के माध्यम से 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों में पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है। इसमें आंशिक रूप से टीकाकृत, छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का सुदूर क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 9 घातक बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी टीके प्रदेश के सभी गांव में नि:शुल्क उपलब्ध कराये हैं।

सघन मिशन इन्द्रधनुष में केन्द्र शासन द्वारा प्रदेश के 14 जिलों टीकमगढ़, सागर, पन्ना, छतरपुर, रीवा, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, विदिशा, रायसेन, श्योपुर, झाबुआ, अलीराजपुर और इंदौर शहर को चुना गया है। चयनित स्थानों पर 8 से 18 अक्टूबर तक तथा नवम्बर, दिसम्बर एवं जनवरी में प्रत्येक माह की 7 से 18 तारीख तक चार चरणों में अभियान संचालित किया जाएगा। जिसमें जीरो से दो वर्ष तक उम्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान में 2668 स्वास्थ्य कार्यकर्ता शून्य से 2 वर्ष उम्र तक लगभग 90 हजार बच्चों एवं 23 हजार 234 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करवाएंगे।

मध्यप्रदेश ने की विशेष पहल

टीकाकरण कार्यक्रम के लिए प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखण्डों के दूरदराज क्षेत्रों के लिए शासन ने वाहन सहित एक विशेष मोबाइल टीम की सुविधा दी है। यह देश में अपनी तरह की विशेष पहल है। इसी प्रकार अस्पताल में जन्मे प्रत्येक शिशु को उपहार स्वरूप टीकाकरण कैलेण्डर भेंट किया जाएगा। देश में पहली बार मध्यप्रदेश में सतरंगी एम.पी. छतरी के माध्यम से भी टीकों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। छतरी में 'समझदारी दिखायें, हर बच्चे का सम्पूर्ण टीकाकरण करायें'' अंकित होगा। एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता यह छतरी गाँव-गाँव में पहुँचाकर लोगों को टीकाकरण की महत्ता के प्रति जागरूक करेंगी। चयनित जिलों में अभियान के क्रियान्वयन के लिये 11 हजार 343 शिविर होंगे। इसके अलावा 941 मोबाइल दल भी गठित किये गए हैं।

ग्राम पंचायत को मिलेगा 2 लाख रुपये पुरस्कार

आशा, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम ने चयनित क्षेत्रों मे घर-घर जाकर लाभार्थियों की सूची तैयार की है। भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने चयनित 13 जिलों में पुरस्कार योजना लागू की है। इसमें दो वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों में पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि होने पर संबंधित ग्राम पंचायत को दो लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।