Loading...
अभी-अभी:

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्यवाई

image

Jun 24, 2017

ग्वालियर : लोकायुक्त पुलिस ने ग्वालियर के विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) में मोतीझील से तिघरा तक सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले में साडा के तत्कालीन अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, तीन पूर्व सीईओ एमपी पटेल, बीके शर्मा तथा आदित्य सिंह तोमर सहित 14 अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि 6.59 करोड़ के सड़क निर्माण के ठेके में ठेकेदार को 75 लाख का अतिरिक्त भुगतान कर अनुचित लाभ दिया था। दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता राकेश सिंह कुशवाह ने ठेकेदार व अफसरों के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ कर लोकायुक्त मध्यप्रदेश से भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। शिकायत की प्रकृति तकनीकी होने से इसकी जांच मुख्य अभियंता तकनीकी शाखा लोकायुक्त को भेजी गई। एनएस जौहरी मुख्य अभियंता पवन शर्मा कार्यपालन यंत्री, केएल मोदी सहायक यंत्री, एससीएल जाटव सहायक यंत्री तकनीकी शाखा ने मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश किया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ प्रमाण मिलने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 धारा 13 (1)-डी, धारा 13 (2) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।