Loading...
अभी-अभी:

स्कूलों में सुरक्षा को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, गाइड लाइन बनाने दिए आदेश

image

Sep 18, 2017

जबलपुर : दिल्ली से सटे गुरुग्राम में स्थित रेयान स्कूल में हुई सात साल के बच्चे की हत्या के बाद से पूरे देश के स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। लिहाजा इस मामले में जबलपुर जिला प्रशासन अब पूरी तरह से सख्त हो गया हैं।

जबलपुर कलेक्टर ने स्कूलों में सुरक्षा को लेकर अब जल्द ही एक गाइड लाइन बनाने की बात कही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों में अगर बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की घटना होती हैं, तो उसका जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन होगा।

इसके अलावा कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदार सहित थाना प्रभारियों को भी निर्देष जारी किया हैं कि वो अपने-अपने अनुभाग के स्कूलों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले। रेयान स्कूल की घटना को जबलपुर कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए अब ये निर्णय लिया हैं कि एक गाइड लाइन स्कूलों को लेकर बनाई जाएगी, जिसका पालन शासकीय व निजी स्कूल दोनों को करना होगा।