Loading...
अभी-अभी:

स्वाइन फ्लू और डेंगू की बीमारी ने दी दोबारा दस्तक

image

Nov 14, 2017

भोपाल : लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब एक बार फिर स्वाइन फ्लू ने भी दोबारा  दस्तक दे दी  है। राजधानी में इस सीजन में अब तक स्वाइन फ्लू से 32 मौते हो चुकी है। हाल ही में पिछले 15 दिनों में 30 नए मरीज स्वाइन फ्लू के सामने आये है।

वहीं लगातार तीन मौते चार दिनों में हुई है। सोमवार को 2 माह की मासूम ने एम्स  में इलाज के दौरान  स्वाइन फ्लू से दम तोड़ दिया। वहीं डेंगू के मरीजों का आंकड़ा भी 1300 को पार  कर गया है। अब तक डेंगू से राजधानी में 5 लोगों की मौत हुई है।

हालांकि चिकित्सकों की माने तो इस मौसम में अब डेंगू के मरीजों की संख्या थम जानी चाहिए, लेकिन संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं अब स्वाइन फ्लू के मरीज फिर से सामने आ रहे है।