Loading...
अभी-अभी:

500 करोड़ के हवाला कारोबार के मिले सुराग, आयकर विभाग कर रहा गोपनीय तरीके से जांच

image

Nov 14, 2018

अरविंद दुबे : जबलपुर में आयकर विभाग को 500 करोड़ रुपये के हवाला कारोबार के सुराग मिले हैं आयकर विभाग ने खिलौना व्यापारी पंजू गोस्वामी की दुकान मे देर रात बेहद गोपनीय तरीके से कार्यवाही की तब वहां से 60 लाख नगद और एक डायरी मिली। इस डायरी मे एक सैकड़ा से ज्यादा व्यापारी और उद्योगपतियो के नाम और करोड़ो रुपए के लेनदेन का ब्यौरा था, इस ब्यौरे के आधार पर जब आगे जांच की गयी तब लगभग 500 करोड़ के हवाला कारोबार के सुराग मिले हैं।

आयकर विभाग इस पूरे मामले की बेहद गोपनीय तरीके से जांच कर रहा है और कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को पुलिस ने एक आरोपी को लगभग 15 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। इस आरोपी से आयकर विभाग ने जब लगातार पूछताछ की तब उसने देर रात इस पूरे हवाला कारोबार की जानकारी दी। आरोपी अतुल खत्री से मिली जानकारी के बाद आयकर विभाग ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है फिलहाल पूरे मामले मे बेहद गोपनीय तरीके से जांच की जा रही है माना जा रहा है कि यह रकम हवाला के माध्यम से चुनाव में उपयोग मे लायी जाने है।