Loading...
अभी-अभी:

आश्वासन के बाद धरने से उठे ग्रामीण, पक्के सड़क निर्माण को लेकर धरने पर बैठे थे ग्रामीण

image

Aug 7, 2018

रवि पाटीदार : बागली से महज 5-7 किमी दूरी पर स्थिति ग्राम कूपगांव पहुंच मार्ग वर्ष 2013-14 में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत विकृत हुआ था लेकिन आज 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी सडक का निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पाया हैं।

जनप्रतिनिधियों ने भी बनाए रखी हैं दूरी 
निर्माण के दोरान पुलियाओं का कार्य भी अधुरा हैं जिसके कारण राहगीरों को परेशानी झेलनी पड रही हैं। कूपगांव के ग्रामीणों द्वारा ही मार्ग के पक्के निर्माण को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंच कर पांच बार ज्ञापन दे चुके हैं।

लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं परेशान होकर मंगलवार को सभी ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन को कोसते हुए विरोध दर्ज कराया। वहीं ग्रामीण के धरने पर बैठने के बाद जिम्मदारों की सांसे फूलने लगी थी हालांकी लगभग एक घंटे के बाद एसडीएम प्रभारी एवं तहसीलदार प्रभारी के आशवासन के बाद ग्रामीण धरने से उठे और दो तीन दिन में समस्या का हल करने का अधिकारीयो द्वारा आश्वासन दिया हैं।