Loading...
अभी-अभी:

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर महिला जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

image

Aug 7, 2018

गौरव बर्फा : गंधवानी में राज्य महिला आयोग के द्वारा महिला जन जागरूकता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर महिला जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें आज के दौर में बढ़ रहे दुष्कर्म, महिला अत्याचार, व महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों से कैसे बचा जाए।

इस विषय पर महाविद्यालय व स्कूली छात्राओं को अतिथियों द्वारा उदबोधन देकर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस आयोजन में उपस्थित अतिथियो ने अपने विचारों छात्राओं को अवगत कराते हुए छत्राओं को आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए और अपने आप का कैसे बचाव किया जा सके इसके बारे में विस्तार बताया साथ ही दुष्कर्म जैसी घिनौनि घटनाओं के बढ़ने को लेकर चिंता जताते हुए ऐसी घटनाओ से कैसे बचा जाए उसके उपाय बताते हुए छत्राओं के विचार भी जाने।
 
इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्या अनिता मोटसरा, माजिदा खान, क्षमा पांडे, पूर्णिमा पंवार,प्रो.ममता सस्तिया, रूपल अलावा, प्रो. लक्ष्मी गोयल, प्राचार्य प्रो.आकाश ताहिर, राकेश मोटसरा, कृष्णा राठौड़, राजेन्द्र डाबी सहित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास क्षमता पाठ्यक्रम, महाविद्यालय व स्कूली छात्राएं उपस्थित थी।