Loading...
अभी-अभी:

ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स के मैनेजर व् उनकी पत्नी सहित 5 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

image

Dec 1, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - आर्थिक अपराध अनुसंधान विंग ने अशोक नगर के ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स के मैनेजर उनकी पत्नी सहित 5 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया है दरअसल यह मामला 36 लाख रुपए के गबन से जुड़ा है जिसमें बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना की राशि गलत तरीके से अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करा ली और किसानों को इसका लाभ नहीं दिया।

इन लोगों को रखा जांच के दायरे में

इस मामले की शिकायत पिछले दिनों आर्थिक अपराध अनुसंधान विंग को की गई थी इसके बाद मामले की जांच की गई और मामला सही पाते हुए ईओडब्ल्यू ने अब जांच शुरू कर दी है ईओडब्ल्यू का कहना है कि इस मामले में कर्मचारियों और मैनेजर ने मिलकर फसल बीमा राशि का गबन किया है इसमें तत्कालीन मैनेजर प्रभात बायफान्से उनकी पत्नी शीतल बायफान्से के अलावा नीलेश यादव आशा ज्योति और  मोना जैन को भी जांच के दायरे में लिया गया है।

जांच के बाद की जाएगी गिरफ्तारी

ईओडब्ल्यू का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में एफआईआर और गिरफ्तारी की जाएगी दरअसल फसल बीमा योजना किसानों को प्राकृतिक आपदा और नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने शुरू की थी लेकिन अशोक नगर के आसपास के किसानों को फसल बीमा योजना का क्लेम देने के बजाय बैंक के अफसरों ने 36 लाख रुपए की राशि का गबन किया खास बात यह है कि गबन करने वाले कोई और नहीं बल्कि बैंक के मैनेजर उनकी पत्नी और दूसरे कर्मचारी शामिल है।