Loading...
अभी-अभी:

सिंधिया को जान से मारने की धमकी देने वाला भाजपा विधायक का बेटा पुलिस के सामने हुआ पेश

image

Sep 4, 2018

अकीब खान : मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गोली मारने की धमकी देने वाला भाजपा विधायक का बेटा आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आ गया है, खुद भाजपा विधायक माँ अपने बेटे को लेकर पुलिस थाने पहुंची जहाँ बेटे ने स्वीकार किया की रात के माहौल में उससे गलती हो गई।
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को फेसबुक पर धमकी देने वाला दमोह जिले के हटा से भाजपा विधायक उमा देवी खटीक का बेटा प्रींसदीप खटीक पुलिस हिरासत में है।

दरअसल सोमवार की सुबह से प्रदेश भर में मचे बवाल के बाद कांग्रेस ने हटा में प्रिंसदीप के खिलाफ मामला कायम कराया था और गिरफ्तारी की मांग को लेकर दमोह सहित प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और आखिरकार खुद विधायक उमा देवी खटीक अपने बेटे को लेकर हटा पुलिस थाने पहुंची और बेटे को पुलिस को सौंप दिया। हटा थाने पहुंचे कुर्ते पाजामे में आरोपी प्रिंस के तेवर कम नहीं थे और मीडिया से बात करते हुए उसकी दलील थी की रात के माहौल में गलती हो गई।

वहीँ इस मामले में विधायक उमा देवी खटीक का कहना है की वो खुद अपने बेटे को पुलिस थाने लेकर आई  है और उनके बेटे ने जो किया वो एकदम गलत है और उसे सजा मिलनी चाहिए। वहीँ पुलिस ने आरोपी प्रिंसदीप को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है और जांच की जा रही है पुलिस ने इस मामले में सिर्फ धमकी देने और बेइज्जती करने जिसे धाराओं का इस्तेमाल किया है और आई टी एक्ट की धाराओं के मामले में पुलिस अधिकारी कह रहे है की सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन किया गया है।