Loading...
अभी-अभी:

बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास, हुआ लाखो का नुकशान

image

Sep 4, 2018

अशोक पाटीदार - मनावर चोरो ने धार रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बैंक एटीएम मशीन को बनाया निशाना यहाँ पर धार रोड़ पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को बनाया निशान यहाँ अज्ञात चोरों ने बीती रात को बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़कर लूटने का प्रयास किया परन्तु चोरो से बैंक एटीएम मशीन के केश बॉक्स नही खुलने से अज्ञात चोरों के हाथ नगदी नही लगा अगर केश बॉक्स खुल जाता तो सम्भवत लगभग 4 से 5 लाख कैश ले जाने में कामयाब हो जाते परन्तु ऐसा हुआ नही।

दो से ढाई लाख रुपये का नुकशान

जब एटीएम कर्मचारी से पूछा गया तो बताया गया कि नगदी केश तो नही गया परन्तु एटीएम मशीन का दो से ढाई लाख रुपये का नुकशान हुआ है। सबेरे बैंक कर्मचारी को पड़ोसी ने फोन लगाकर सूचना दी तभी बैंक अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका पंचनामा बनाकर एटीएम का शटर बन्ध कर दिया।

cc tv फुटेज के आधार पर की जायेगी कार्यवाही

क्योंकि आज छुट्टी होने के करण कार्यवाही नही हो पाई कल बैंक खुलेगा उसके बाद ही एटीएम के cc tv फुटेज निकाले जायेगे तभी पूरी कार्यवाही हो पाएगी सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाय तो बैंक और एटीएम पर रात्री के लिए सुरक्षा गार्ड नही है जो हर रोज बैंक में लाखों का टर्न ओवर भी है इससे तो साफ तौर पर बैंक में नगद राशी जरूर रहती होगी इसके बावजूद सुरक्षा कर्मी नही है।