Loading...
अभी-अभी:

बंकनाथ अटल दरबार जिसे बनाया पांडू पुत्रों ने, जानिए इस मंदिर से जुड़ी अहम बातें

image

Aug 21, 2018

अशोक पाटीदार : श्रावण मास के आखिरी सोमवार को नगर के प्रमुख मार्गों से निकली शिव डोले के साथ विशाल साही सवारी जिसमे हाथी घोड़े चलित झांकिया एवं डुप्लिकेट अमिताभ बच्चन एवं गायकों ने जनता का दिल जीता जगह जगह साही सवारी का स्वागत नगरवासियो ने किया दुल्हन की तरह नगर को सजाया गया। 

बताया जाता है कि बंकनाथ अटल दरबार का मंदिर पांडवों द्वारा बनाया गया है जिसका शिवपुराण में जिक्र भी है इसलिए प्राचीन कालीन है इस मंदिर में तीन शिवलिंग विराजमान है जिसकी आज साही सवारी निकलती है उसके नीचे गर्भगृह में शिवलिंग है और एक शिखर पर शिवलिंग है जहां नागपंचमी को मंदिर का द्वार खोला जाता है वहीं भक्तों की माने तो इस मंदिर में जो भी मन्नत मांगते है उनकी मुरादें पूरी होती है यह शाही सवारी 11 वर्षो से लगातार श्रावण मास के आखरी सोमवार को निकलती है जिसको देखने के लिए ग्रामीणों से हजारो की संख्या में जनता पहुंचती है।

इस मंदिर के ट्रस्ट द्वारा माँ नर्मदाजी की परिक्रमा करने वालों को निशुल्क भोजन और रहने की सुविधा दी जाती है इस शाही सवारी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष पुलिस बल तैनात किया जाता है जो हर परिस्थिति पर नजर रखते है।