Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

image

Aug 16, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडौरी के बजाग थाना क्षेत्र में डिंडौरी से कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए गए। इस दौरान विधायक ओमकार मरकाम अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ काले झंडे दिखा रहे BJP कार्यकर्ताओं को तिरंगा झंडा हाथों में देने पहुंचे। लेकिन BJP कार्यकर्ताओं ने उनके द्वारा दिए जा रहे तिरंगे झंडे को ना लेकर काले झंडे लहराते हुए ओमकार मरकाम का विरोध किया। दोनों तरफ से जोरदार नारे लगाए गए इस गहमागहमी के बीच बाजार पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

दरअसल पूरा मामला बजाग थाना के ठीक सामने का है जहां 20 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का है जिसका भूमि पूजन किया जाना था। इस भूमि पूजन को करने डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम सभा पर पहुंचे लेकिन उनका विरोध BJP कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। बीजेपी कार्यकर्ता लगातार उनका विरोध करते रहे,उनके खिलाफ नारे लगाते रहे और उन्हें काले झंडे दिखाते रहे लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने काले झंडे दिखाने वाले लोगों को नहीं रोका।

इस पूरे मामले पर विधायक ओमकार मरकाम का कहना है कि आज स्वतंत्रता दिवस है इस देश में और प्रदेश में BJP की सरकार है। भारतीय जनता पार्टी के लोग तिरंगा झंडा की बजाय काला झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं यह बड़ा निंदनीय है। और यह आज स्वतंत्रता के दिन में अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण कार्य बीजेपी के लोगों के द्वारा किया गया है। इस बात की मुझे अत्यंत चिंता है मैं माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से चाहूंगा कि देश के अंदर स्थिति स्पष्ट करें कि भारतीय जनता पार्टी को देश के अंदर राष्ट्रीय ध्वज क्यों स्वीकार नहीं है। इसका जवाब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को देना होगा कि वे देश की स्वतंत्रता को किस कदर मानते हैं।