Loading...
अभी-अभी:

सीएम ने किया नर्मदा मालवा गंभीर परियोजना का ई लोकार्पण

image

Sep 28, 2018

अंकित जैन : मध्य प्रदेश की जीवनधारा मां नर्मदा मालवा की धरती देपालपुर क्षेत्र में पहुंची प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ताई ने नर्मदा गंभीर लिंक परियोजना का देपालपुर के 24 अवतार मंदिर स्थित सभा स्थल से इ लोकार्पण किया सभा स्थल के साथ साथ बड़ी कलमेर गाव में बने नर्मदा गम्भीर संगम स्थल पर सुबह से ही बड़ी भीड़ जुटी हजारो करोड़ की इस योजना से देपालपुर विधान सभा क्षेत्र में नर्मदा के गम्बीर नदी में मिलने से सदैव पानी मिल पाएगा शिवराज ने मंच से राहुल गाँधी सिंधिया और कमलनाथ पर भी निशाने साधे तो साथ ही राहुल गांधी को फन मशीन कहा वही दिग्विजय की खोखली सरकार कहा

वीओ- मां नर्मदा का जल आज से देपालपुर की धरा पर भी पहुंचा 2187 करोड़ की इस योजना से नर्मदा का पानी 163 गावो में सिचाई के लिए पहुचेगा साथ ही पेय जल व उद्धोग के लिए भी मिलेगा । देपालपुर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं देश की लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ताई ने देपालपुर के श्री 24 अवतार मंदिर स्थित सभा स्थल से हजारों करोड़ की नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना का भी लोकार्पण किया इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ सभा स्थल पर पहुंची साथ ही मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में पिछले दिनों देपालपुर में कांग्रेश के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य की सभा को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि एक राजा रजवाड़े हैं तो दूसरे बिजनेसमैन साथ ही मंच से कहा कि अब मां नर्मदा देपालपुर इंदौर जिले की धरती पर आ गई है हरियाली हरियाली होगी वहीं मंच से कहा कि विकास की कोई कमी नहीं है और विकास ही विकास होगा क्योंकि हम दिग्विजय सिंह की सरकार से नहीं हमारी सरकार पर तो भगवान की कृपा है।